नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी फरार

नाबालिक छात्रा से  दुष्कर्म ।
 🔸स्कूल से शिक्षक का फोन अभिभावक को आया आपकी बेटी स्कूल नहीं आई है तो तलाश में निकले परिजन *दुष्कर्म का शिकार 14 वर्षीय किशोरी कक्षा 9वी की छात्रा है* 🔸अपने घर शास्त्री नगर से कल दोपहर 12:00 बजे स्कूल के लिए निकली थी दोपहर बाद जब घर लौटी तो घरवालों ने पूछा छात्रा ने आपबीती बताई *हामूखेड़ी में एक कमरे में ले जाकर किया दुष्कर्म* 🔸परिजन ने कल शाम नीलगंगा थाने पहुंच शिकायत की, छात्रा का मेडिकल कर पुलिस ने आरोपी खिलाफ 376 और अपहरण का मामला दर्ज किया *मामले में सरदारपुरा निवासी राजा पिता गोपाल यादव 19 वर्ष की तलाश में पुलिस*